अपने लगातार विदेश दौरों के क्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ईरान पहुंची और कई महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की किन्‍तु इस सब को पीछे छोड़ते हुए इस समय हर तरफ उनका पल्‍लु चर्चा में है। दरसल सुषमा अपने ईरान दौरे पर पूरे समय अपने को पूरी तरह ढकें और सर पर पल्‍लु रखे हुए दिखाई दीं इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है।

ट्विटर पर तस्वीर के बाद शुरू हुई चर्चा
सोशल मीडिया ने ईरान दौरे पर गईं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को नए विवाद में घसीट लिया। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाकात के बाद खुद सुषमा ने अपनी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। इसमें वे सिर पर पांव पर ढंकी हुई थीं। साड़ी के ऊपर उन्होंने गुलाबी रंग की शॉल ओढ़ रखी थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं।
मुस्लिम परंपरा है खुद को ढकना और पर्दा करना
मालूम हो, इस्लामी देश ईरान में महिलाओं का पर्दे में रहना आम परंपरा है। हाल ही में राष्ट्रपति रूहानी जब इटली यात्रा पर गए थे तो उनके सामने आने वाली नग्न मूर्तियों को उनके सम्मान में ढंक दिया गया था। इसी वजह से कहा जा रहा है कि सुषमा इस्लामिक परंपराओं का अनुसरण करने की कोशिश क्यों कर रही हैं।

@upma23 @etribune Shushma Swaraj besides being EAF is an Indian woman. What she wore is equally important.
Only Burqa was missing.

— J. S. Narula (@KashipurNest) April 18, 2016Good to see Sushma Swaraj didn't have to change anything about herself in Iran. pic.twitter.com/SBGYXk8poQ

— Shiv Aroor (@ShivAroor) April 17, 2016


अलग अलग राय
पाकिस्तानी मूल के स्तंभकार तारेक फतह ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, सुषमा जी यह शर्मनाक है। आप साड़ी पहनकर भी अपने सिर पर पल्लू रख सकती थीं। वहीं पत्रकार शिव अरूर ने लिखा, देखकर अच्छा लगा कि सुषमा स्वराज को ईरान में अपने आपमें कोई बदलाव नहीं लाना पड़ा। वहीं एकता राजोरिया ने ट्वीट किया, स्थानीय परंपराओं का सम्मान करना सही है। दूसरी तरफ 'एक हिंदू' के नाम से संचालित अकाउंट से भड़काऊ भाषा में लिखा गया, सुषमा स्वराज जैसे हमारे नेता जबरदस्ती इस्लामी पोशाक पहनाए जाने के खिलाफ बोलने से डरते हैं। विनय दोकानिया ने सवाल किया, मैडम विदेश मंत्री क्या यह पोशाक पहनना जरूरी था। जबकि यूसुफ जमील का ट्वीट है, प्रोटोकॉल का सम्मान करना कूटनीतिक प्रथा का अहम हिस्सा है और इतिहास से जुड़ा है। वहीं सरचक नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट पर सुषमा स्वराज से पूछा गया है, लेकिन आपने ये पोशाक क्यों पहनी है।

inextlive from India News Desk

 

 

Posted By: Molly Seth