भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में आतंकवाद के मुद्दे पर पाक‍िस्‍तान को जमकर लताड़ लगाई। उनका कहना है क‍ि आतंकवाद के बल पर हैवानियत की हद पार करने वाला मुल्क पाक‍िस्‍तान भारत को मानवाधिकार की सीख दे रहा है। आज पाक‍ भारत से और भारत आतंवाद से लड़ रहा है दुनिया भर के नेताओं के बीच सुषमा ने पाक को आतंकवाद की फैक्‍ट्री और भारत के आईटी सुपरपॉवर होने के 8 उदाहरण भी द‍िए हैं...


भारत: आईआईटी: सुषमा स्वराज बोलीं कि भारत ने आईआईटी जैसे संस्थान तैयार किए हैं। दुनिया में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी कि आईआईटी का विशेष योगदान है। टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यहां के छात्र देश-विदेश तक इंजीनियरिंग की दुनिया में अपना हुनर दिखा रहे हैं। आईआईएम: सुषमा स्वराज ने आईआईएम का उदाहरण भी दिया। सुषमा का कहना है भारत ने आईआईएम यानी कि भारतीय प्रबंध संस्थान जैसे संस्थान बनाए हैं। देश में आज कई शहरों में आईआईएम स्थित हैं। यहां बड़ी संख्या में छात्र पढ़ते हैं, जो अर्थव्यवस्था व प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष भूमिका निभा रहे हैं। पाकिस्तान:  लश्कर-ए-तैयबा:


पाकिस्तान के आतंक की फैक्ट्री होने का बड़ा उदाहरण लश्कर-ए-तैयबा नाम का यह आतंकी संगठन है। मुंबई में 26.11.2008 को हुए आतंकी हमले समेत इसने भारत पर कई बड़े आतंकी हमले किए हैं। लश्कर पाक के कई इलाकों में व पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवाद के ट्रेनिंग कैंप चलाता है। हक्कानी नेटवर्क:

हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन है लेकिन पाकिस्तान इसका एक बड़ा पनाहगार है। इसको लेकर यह भी साफ हो चुका है कि हक्कानी नेटवर्क अल कायदा से संपर्क रखता है। यह आतंकवादी संगठन भारत के अलावा दुनिया के कई दूसरे देशों में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देता है।

शौचालय का नाम 'इज्जत घर’ देख मस्त हुए मोदीInternational News inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra