बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन वेब सीरीज 'आर्या' में नजर आने वाली हैं। सीरीज लाॅन्च से पहले सुष्मिता ने बताया कि ये कहानी एक मां की है जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है।


मुंबई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी अकमिंग वेब सीरीज "आर्या" के साथ "अविश्वसनीय" वापसी का वादा किया है, और उनका कहना है कि यह एक माँ की कहानी है जो अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। आर्या का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। 24 घंटे के अंदर इसे 43 लाख लोग देख चुके हैं। ट्रेलर में आप देखेंगे कि, सुष्मिता अपने बच्चों के लिए घरेलू महिला से डाॅन बनने तक का सफर तय करती है। ट्रेलर देखकर यह काफी रोचक लग रहा है। इसमें परिवार, प्रेम और अपराध की कहानी दिखाई गई है। सुष्मिता सेन ने नायक आर्या का किरदार निभाया
सुष्मिता सेन ने नायक आर्या का किरदार निभाया है। इसको लेकर सुष्मिता ने कहा, 'आर्या अपराध से भरी दुनिया में, पुरुषों द्वारा चलाए जा रहे अवैध धंधों की बागडोर अपने हाथ में सभालती है। मेरे लिए, व्यक्तिगत रूप से, यह परिवार, विश्वासघात और एक माँ की कहानी है जो अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तकजाने के लिए तैयार है।' एक्ट्रेस ने कहा, मुझे इस तरह की भूमिका खोजने में एक दशक लग गया और मैं इस अविश्वसनीय कहानी का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं। मैं राम माधवानी और उनकी टीम की शुक्रगुजार हूं। मुझे ये यादगार किरदार देने के लिए धन्यवाद।'एक्टर चंद्रचूर सिंह की वापसीफिल्म 'नीरजा' फेम निर्माता राम माधवानी, ने आर्या के पति के रूप में चंद्रचूर सिंह को कास्ट किया है। जो एक अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल है। अभिनय में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए चंद्रचूर नेे कहा, "डिजिटल सामग्री की सुंदरता यह है कि कहानी कहने का एक नया रूप है और मैं इस शो के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं। तनाव और तीव्रता का स्तर कई कथानक ट्विस्ट करता है, और इसके मूल में एक रहस्य है। दर्शकों को अनुमान लगाता रहेगा।'19 जून को होगी रिलीज"आर्या" लोकप्रिय डच अपराध-नाटक "पेनोज़ा" का आधिकारिक रूपांतर है। इस शो को संदीप श्रीवास्तव और अनु सिंह चौधरी ने लिखा है, और इसमें नामी दास, सिकंदर खेर, जयंत कृपलानी, सोहिला कपूर, सुगंधा गर्ग, माया सरीन, विश्वजीत प्रधान और मनीष चौधरी भी शामिल हैं। यह वेब सीरीज 19 जून को डिज्नी या हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari