- मंडलीय हॉस्पिटल में एडमिट हुआ स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज, सोनभद्र के अनपरा का निवासी है पेशेंट

VARANASI:

समूचे देश में प्रकोप फैला चुके स्वाइन फ्लू ने प्रदेश में भी दस्तक दी है। यूपी में दहशत फैला चुके स्वाइन फ्लू की चपेट में पूर्वाचल भी आ गया है। हालांकि, अभी स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज ही पाया गया है। जिसका चेकअप मंडलीय हॉस्पिटल के आईसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है। सोनभद्र के अनपरा निवासी बैजनाथ ठाकुर (भ्ब्) को मंगलवार को मंडलीय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इससे पहले बैजनाथ लंका स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थे। वहीं पर उनके थ्रोट स्वाब क ा सैंपल दिल्ली भेजा गया था। सीएमओ डॉ। एमपी चौरसिया ने बताया कि बैजनाथ ठाकुर के स्वाब सैंपल को क्8 फरवरी को पीजीआई लखनऊ जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बैजनाथ स्वाइन फ्लू का शिकार है भी या नहीं।

Posted By: Inextlive