एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक भरी कार मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि सचिन वाजे ने फाइव स्टार होटल ओबेराय ट्राइडेंट होटल में 100 दिनों के लिए एक कमरा बुक कराया था। इस कमरे के लिए एक बिजनेस मैन ने 25 लाख रुपये से अधिक रुपये जमा किए थे। ।

मुंबई (मिड डे)। मुकेश अंबानी के एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक भरी कार मामले में गिरफ्तार निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) सचिन वाजे को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाया है कि एपीआई सचिन वाजे ने दक्षिण मुंबई के एक बिजनेसमैन के माध्यम से 100 रातों के लिए नरीमन पॉइंट पर फाइव स्टार ओबेराय ट्राइडेंट होटल में एक कमरा बुक किया था। जिस बिजनेसमैन ने बुकिंग की थी उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला मुंबई पुलिस में दर्ज है। सूत्रों के अनुसार, बिजनेसमैन ने 100 दिनों के लिए लक्जरी सूइट के लिए 25 लाख से अधिक रुपये जमा किए थे। ।

आधार कार्ड में नाम सुशांत शदाशिव खेमकर और फोटो वाजे की
सूत्रों के अनुसार होटल में फरवरी के पहले सप्ताह में उस बिजनेसमैन के माध्यम से बुकिंग की गई थी, जो झवेरी बाजार में एक जूलरी शोरूम चलाता है। उसने सुशांत शदाशिव खेमकर के नाम पर एक फर्जी आधार कार्ड से रूम बुक कराया था। इस पर फोटो वाजे की थी। बिजनेसमैन ने दक्षिण मुंबई स्थित एक ट्रैवल एजेंसी से संपर्क किया था जो बुकिंग के लिए हाॅलीडे पैकेज प्रोवाइड करती है। इस संबंध में ट्रैवल एजेंसी के एक कर्मचारी ने मिड-डे को बताया कि हमने जांच एजेंसी के साथ बुकिंग के बारे में डिटेल शेयर की है। सचिन वाजे हमे जानता है क्योंकि अक्सर उसके क्लाइंट के लिए होटल बुक किए इसलिए उसका हमें जानना सामान्य है।

सचिन वाजे होटल में अक्सर ट्रैवल बैग लेकर आता था
वहीं एनआईए के अधिकारी ने मिड-डे को बताया कि हम व्यवसायियों के साथ सचिन वाजे के लिंक की जांच कर रहे हैं कि उसने दस्तावेजों को जाली क्यों बनाया। सभी आवश्यक बयान दर्ज किए गए हैं। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालते हुए एजेंसी ने पाया कि वाजे होटल में अक्सर ट्रैवल बैग लेकर आता था। एजेंसी को शक है कि वह बैग में नकदी भरकर ले जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज में से एक में एजेंसी ने एक महिला को वाजे के बगल में खड़ा पाया, जिसके हाथ में करेंसी की गिनती की मशीन थी। महिला के गुजरात से होने का संदेह है और एजेंसी ने उसे ट्रेस करने के लिए एक मैनहंट लॉन्च किया है।

मुंबई पुलिस में मंगलवार को एक बड़ा फेरबदल हुआ
वाजे द ओबेरॉय ट्राइडेंट के जिस फ्लोर पर था जांच एजेंसी एनआईए ने उसकी लॉबी और एंट्री लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है। अक्सर जांच के दौरान, विदेशी यात्रा पैकेज, वाउचर, महंगे उपहार आदि के रूप में कई प्रस्ताव देकर जांच को प्रभावित किया जाता है लेकिन यह अधिकारी पर निर्भर है कि वह इस तरह के प्रस्तावों का शिकार न हो और मामले की निष्पक्ष जांच करे। सचिन वाजे की वजह से मुंबई पुलिस में मंगलवार को एक बड़ा फेरबदल हुआ। यहां वरिष्ठ पीआई, एपीआई, पीएसआई के स्तर के 86 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया था। 86 पुलिस में से 65 क्राइम ब्रांच में कार्यरत थे।

Posted By: Shweta Mishra