आगरा के निकट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड के धंसने की वजह से उसमें एसयूवी गिरने के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : आगरा के निकट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड के धंसने की वजह से उसमें एसयूवी गिरने के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। एक्सप्रेस वे का निर्माण कराने वाली यूपीडा ने इसकी मरम्मत का काम उसी कंपनी को करने के निर्देश दिए हैं जिसने इसका निर्माण कार्य किया था। वहीं इस प्रकरण की विस्तृत जांच भारत सरकार की संस्था राइट्स से कराने का फैसला भी लिया गया है।  

मरम्मत का कार्य निर्माण एजेंसी को अपने ही खर्च पर करना

यूपीडा द्वारा इस बाबत जारी किए गये बयान में कहा गया कि अत्याधिक वर्षा के कारण आगरा से 16.30 किमी पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की साइड रोड को एकत्र पानी ने 15-20 मीटर काट दिया। इसकी मरम्मत का कार्य निर्माण एजेंसी को अपने ही खर्च पर करना है। इस मामले की जांच के लिए थर्ड पार्टी एजेंसी राइट्स को 15 दिन का समय दिया गया है। साथ ही सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि अतिवृष्टि के कारण पूरी सतर्कता बरतें एवं पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

सेफ होगा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का सफर, डिवाइस ऐसे नोट करेगी ओवर स्पीड गाड़ियों का नंबर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टू-व्हीलर होंगे टोल फ्री!

Posted By: Shweta Mishra