बीरभूम हिंसा को लेकर सदन में टीएमसी विधायकों की बीजेपी के विधायकों से झड़प हो गई। जिसके बाद सुवेंदु अधिकारी के साथ बीजेपी के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया।


कोलकाता (एएनआई)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को टीएमसी विधायकों और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की आपस में झड़प हो गई। जिनको अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए विधायकों में मनोज तिग्गा, शंकर घोष, नरहरि महतो और दीपक बर्मन शामिल हैं। जिसके बाद विधानसभा के बाहर बीजेपी के विधायकों ने एक विरोध मार्च निकाला।अधिकारी ने स्पीकर को लिखी शिकायत
सुवेंदु अधिकारी ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि अनारुल हुसैन ने अंदर रामपुरहाट घटना के जैसी ही स्थिती बना दी थी जिसे टीएमसी के नेता और पुलिस दोनों ने देखा। हम आज दो बजे इसके खिलाफ मार्च करेंगे। मैं नियम के अनुसार स्पीकर को अपनी शिकायत लिखता हूं। हमें केंद्र के हस्तक्षेप की जरूरत है। विपक्ष ने कम से कम आखिरी दिन कानून-व्यवस्था पर बात करने की मांग की लेकिन सरकार ने मना कर दिया। वे कोलकाता पुलिस को सिविल ड्रेस में हमारे 8-10 विधायकों से लड़ने के लिए ले आए। इससे पहले भी बीरभूम हिंसा के मामले को लेकर राज्य विधानसभा के अंदर हंगामा हुआ। पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट इलाके में मंगलवार को टीएमसी के नेता भादू शेख की हत्या हुई थी, जिसके बाद आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है।

Posted By: Kanpur Desk