-स्वच्छ भारत मिशन के तहत दून के गांवों का हुआ चयन

-14वें वित्त आयोग सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए तीन करोड़ की व्यवस्था

DEHRADUN: दून के भ्ब् गांव अब स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिजली, सीवर लाइन, ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत शहर की तर्ज पर साफ व स्वच्छ नजर आएंगे। इन चयनित गांवों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत क्ब्वें वित्त आयोग से करीब तीन करोड़ रुपए की राशि की भी व्यवस्था की गई है। बताया गया है कि शहरों की तर्ज पर दून के ये गांव भी स्मार्ट नजर आएंगे। इसके अलावा इन गांवों की खूबसूरती के लिए उरेडा, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, स्वजल व कृषि विभाग की तरफ से पैसा भी अवमुक्त होगा।

मॉडर्न डस्टबिन लगेंगे गांवों में

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में उत्तराखंड को चौथा स्थान हासिल हुआ है। यही वजह है कि जिन राज्यों ने ओडीएफ के तहत बेहतर काम किया है, वहां दूसरे चरण में काम होना है। इसी के तहत राज्य से ख्भ्0 गांवों का चयन किया गया था। जिसमें से अकेले देहरादून के भ्ब् गांवों को इसमें स्थान मिला है। जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद जफर खान ने बताया कि इन गांवों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़ा कलेक्शन के लिए मॉडर्न डस्टबिन स्थापित किए जाएंगे। इन सभी विभागों ने अपने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। डीपीआर तैयार होने और बजट के आवंटन होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। डीपीआरओ के मुताबिक केंद्र सरकार की योजना के तहत कोशिश की जा रही है कि गांवों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था शहरों की तर्ज पर हो।

ये गांव हैं शामिल

रेनापुर ग्रांट, रानी पोखरी, कांडरवाला, अठूरवाला, भानियावाला, जौलीग्रांट, माजरी ग्रांट, सेवला कला, सेवला खुर्द, डांडा लखौंड, नवादा, नत्थनपुर, बंजारावाला माफी, बद्रीपुर, मोथरोवाला, भुड्डी, आर्केडिया ग्रांट, चंद्रनी, झाझरा, मालसी, जोहड़ी गांव, डाकपत्थर, सभावाला, केदारावाला, मेहूवाला, हरिपुर, पेची, कालसी, बृनाड, बास्टिल, जस्टा, दसऊ, मेघाटू, भंद्रोली, वीरपुर खुर्द, गोहरी माफी, मियावाला, मोहकमपुर खुर्द, गुमानीवाला, ऋषिकेश, लाडपुर, ननूरखेड़ा, आमवाला तरला, , सुंदरवाला, आशारोडी, चंद्रबनी खालसा, मेंहूवाला माफी, हरबंसवाला, हरभजवाला, भारुवाला ग्रांट, मोहब्बेलवाला शामिल हैं।

Posted By: Inextlive