नरेंद्र मोदी सरकार के 'स्‍वच्‍छ भारत' अभियान के तहत देशभर में काम कर रहे केंद्र सरकार के करीब 31 लाख कर्मचारी गुरुवार को आयोजित होने वाले विभिन्‍न सार्वजनिक समारोहों में स्‍वच्‍छता की शपथ लेंगे. इसके अलावा राज्‍य सरकार के भी लाखों कर्मचारी इस अभियान का हिस्‍सा बनेंगे.

कैबिनेट सचिव ने भेजा पत्र
कैबिनेट सचिव अजित सेठ ने सभी विभागों के सचिवों को भेजे पत्र में कहा,'हमने निर्णय किया कि दो अक्टूबर को सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक समारोहों या कार्यक्रमों में स्वच्छता शपथ दिलाई जायेगी. इसके साथ ही सरकारी और सार्वजनिक कार्यालयों में सीनियर अधिकारी स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करेंगे.' आपको बताते चलें कि देश में केंद्र सरकार के करीब 30.98 लाख कर्मचारी हैं और सरकार ने हर विभाग के कर्मचारियों को शपथ दिलाने की योजना बनाई है.

गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत

गृह सचिव अनिल गोस्वामी नॉर्थ ब्लॉक परिसर में गृह मंत्रालय एवं कार्मिक मंत्रालय के कर्मचारियों को कल स्वच्छता शपथ दिलायेंगे. पीएम मोदी ने 2019 तक महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिये स्वच्छ भारत को जन आंदोलन के रूप में चलाने का आह्वान किया है. गौरतलब है कि साल 2019 में राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती मनाई जायेगी.

अभियान को बनाया जायेगा व्यापक

अजित सेठ ने यह भी कहा है कि , ‘स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान में हर स्तर पर सरकार और लोक उपक्रम के अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थानों, ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों, स्वयं सहायता समूहों, युवा संगठनों, निवासी एवं बाजार संगठनों के साथ ही साथ व्यवसाय एवं औद्योगिक चैम्बरों को शामिल करना जरूरी है.’ सेठ ने कहा कि इस अभियान पर ध्यान केंद्रित करने और स्वच्छता अभियान की जरूरत पर बल देने के लिए शपथ मार्च, मैराथन, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, संगीत एवं लेखन प्रतियोगिताएं जैसी कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari