इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के फर्स्‍ट प्राइम मिनिस्‍टर पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्‍म दिन से लेकर फॉर्मर पीएम इंदिरा गांधी के जन्‍मदिन तक देश भर के स्‍कूलों में सफाई अभियान चलाने का ऐलान किया है.


14 से 19 नबंवर तक सफाई वीकहरियाणा की चुनावी रैली में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया कि देश के बच्चे प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन 14 नबंवर से लेकर इंदिरा गांधी के जन्मदिन 19 नबंवर तक सफाई वीक मनाएं. मोदी ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री बच्चों को बहुत पसंद थे और बच्चे उन्हें चाचा नेहरु कहते हैं. इसलिए वह फॉर्मर पीएम नेहरु की 125वीं जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान स्कूलों में शुरू करवाना चाहते हैं. इसलिए देशभर के स्कूलों में 14 नबंवर से पांच दिनों तक सफाई अभियान चलाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आज का युग हाई-फाई, वाई-फाई और सफाई का होना चाहिए. खिलाड़ियों को दी बधा
मोदी अपने चुनावी भाषण के दौरान भी देश के लिए एशियाड में पदक जीतकर लाए खिलाड़ियों को बधाई देना नही भूले. इसके बाद उन्होनें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से हरियाणा के किसानों को मदद मिलेगी. इसके बाद मोदी ने लाल बहादुर शाष्त्री के जय जवान जय किसान नारे को याद करते हुए कहा कि हरियाणा की भूमि जय जवान जय किसान की भूमि ही. यहां का किसान देश के लिए अन्न उगाता था और यहां का जवान देश की रक्षा करता है. इसके साथ ही मोदी ने कहा कि सभी किसानों को मिट्टी स्थास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra