-सात दिवसीय मेले में लगाए जाएंगे 350 स्टॉल

JAMSHEDPUR: भारतीय उत्पादों को अलग पहचान देने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में क्8 से ख्भ् अक्टूबर तक स्वदेशी मेला का आयोजन करेगा। गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित सीबीएमडी कार्यालय में स्वदेशी मेला की विवरणिका का संप्रेषण किया गया। सीबीएमडी के शाखा प्रभारी घनश्याम दास ने बताया कि सात दिवसीय मेले में कुल फ्भ्0 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। स्टॉल की दर ख्0 हजार से लेकर फ्म् हजार निर्धारित की गई है। बताया कि सीबीएमडी द्वारा वर्ष ख्00क् से स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दौरान लोग उत्पाद का अवलोकन व खरीदारी के अलावा लोक संगीत कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे। विवरणिका संप्रेषण के अवसर पर मुख्य रूप से चेयरमैन मुरलीधर केडिया, चेंबर के महासचिव प्रभाकर सिंह, सीबीएमडी के निदेशक मनोज सिंह, अशोक गोयल, आंचलिक संघर्ष वाहिनी प्रमुख बीएस सिंह, विभाग संचालक अभय सामंत, जेकेएम राजू व अमित मिश्रा उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive