स्वामी चिन्मयानंद मामले में पीड़िता के पिता ने कहा कि जो साक्ष्य के उनकी बेटी ने एसआईटी को दिया था वह सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं। वही इसकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट से करेंगे। वहीं इस मामले में अब चिन्मयानंद के समर्थन में स्वामी ओम उतर आए हैं।


शाहजहांपुर।  बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर उनके लॉ कॉलेज की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में लगे आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच कर रही है। इस दाैरान पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा कि कुछ लोगों ने वीडियो रिकॉर्डिंग से फुटेज लीक किया है जो उनकी बेटी के पास थे। एसआईटी ने उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ सभी सबूतों को सौंपने के लिए कहा था तो शनिवार को उनकी बेटी ने 43 वीडियो की एक पेन ड्राइव जांच टीम को दी थी। सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट और वीडियो कैसे आए


पीड़िता के पिता का कहना है कि यह एक साजिश है और वह इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को देंगे और इस पूरे मामले की जांच कराने का आग्रह करेंगे। उन्होंने आईएएनएस को बताया, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट और वीडियो कैसे आए हैं?  ये मेरी बेटी द्वारा एसआईटी को दिए गए थे।  इस बीच एक रियलिटी शो में अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में आए स्वयंभू स्वामी ओम चिन्मयानंद के समर्थन में सामने आए। स्वामी ओम ने चेतावनी दी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के समर्थन में करोड़ों हिंदू देश भर में सड़कों पर उतरेंगे और विद्रोह में बढ़ेंगे।

स्वामी ओम का दावा छात्रा ने सोनिया गांधी से मिली थीस्वामी ओम ने कहा कि यूपी सरकार को चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म का कोई मामला दर्ज नहीं करना चाहिए और अगर यह दर्ज किया गया है, तो इसे वापस लेना चाहिए। ओम ने दावा किया कि कानून की छात्रा ने दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी और उनके इशारे पर चिन्मयानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बता दें एसआईटी शुक्रवार को छात्रा को चिन्मयानंद के बेडरूम में ले गई थी और सबूतों एकत्र किए थे। वहीं शनिवार को छात्रा की मां और रविवार को उसके दोस्त से बात की थी।

Posted By: Shweta Mishra