DEHRADUN : मातृसदन हरिद्वार में अनशन कर रहे स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद प्रो. जीडी अग्रवाल को मंडे लेट नाइट स्थानीय प्रशासन द्वारा दून हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जून माह से अनशन पर बैठ सानंद ने 21 सितंबर से जल भी त्याग दिया था. हॉस्पिटल में एडमिट स्वामी सानंद की स्थिति फिलहाल स्टेबल बताई गई. हॉस्पिटल के दो सीनियर डॉक्टर केसी पंत और केबी जोशी उनके स्वास्थ्य पर बराबर नजर रख रहे हैं.


लेट नाइट लाए गए दून हॉस्पिटल

मंडे लेट नाइट हरिद्वार के एसडीएम सदर सोहन सिंह  कनखल सीओ चंद्रमोहन के नेतृत्व में मातृसदन पहुंची प्रशासन की टीम ने स्वामी सानंद को नोटिस तामील कराया। पहले उनका मेडिकल चेकअप कराया जहां बॉडी में शरीर में कीटोन बॉडीज 2 प्लस पाई गई। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल मे एडमिट कराया जाना जरूरी बन गया। इससे इनकार करने पर प्रशासन के सामने कानूनी कार्रवाई करना बाध्यता बन गई। रात के समय ही स्वामी के हां करने पर उन्हे दून हॉस्पिटल लाया गया। मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा प्रदेश की मंदाकिनी व गंगा नदी पर प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा। स्वामी सानंद को डॉक्टर्स द्वारा बताए गए डायट चार्ट के मुताबिक ही भोजन दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive