फिल्ममेकर आनंद एल राय के प्रोडक्शन तले बनी फिल्‍म 'निल बट्टे सन्नाटा' को दिल्ली और उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्‍म का लुत्‍फ उठा सकें। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की है। बता दें कि मां-बेटी के रिश्तों पर आधारि‍त 'निल बट्टे सन्नाटा' में स्वरा भास्कर रत्‍ना पाठक पंकज त्रिपाठी और रिया ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

ऐसी है जानकारी
फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के फैसले पर मेकर्स ने कहा है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ने मां-बेटी के मार्मिक रिश्तों पर बनी 'निल बट्टे सन्नाटा' को टैक्स फ्री करने का जो फैसला लिया वो वाकई सराहनीय है। इससे अब ये दिल को छू लेने वाली प्रेरणादायक कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी।
ऐसा ट्विट किया यूपी के सीएम ने
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा ट्विटर पर की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'निल बट्टे सन्नाटा' की कहानी ने दिल को छू लिया, जो आगरा पर फिल्माई गई है। हम इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर रहे हैं। इसी के साथ यूपी के दर्शकों में खुशी की लहर है।
दिल को छू लेने वाली है कहानी
फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने कहा है कि यह दिल को छू लेने वाली ऐसी कहानी है जो एंटरटेन करने के साथ एजुकेट भी करेगी। उन्हें इस बात की आशा है फिल्म को जैसे सपोर्ट मिल रहा है, इससे कई दूसरे फिल्ममेकर्स को भी इस तरह की फिल्म बनाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। गौरतलब है कि फिल्म में स्वरा भास्कर ने एक 15 साल की लड़की की मां का किरदार निभाया है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma