पाक की लगातार नापाक गतिविधियों से भारत काफी आजिज आ चुका है। ऐसे में इस बार भारत पाक के साथ वर्षों से स्‍वतंत्रता दिवस पर मिठाई की रस्‍म अदायगी नहीं करेगा। इसके लिए वाघा बार्डर पर तैनात सभी सुरक्षा बलों को सूचित कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल के हेडक्वार्टर के फैसले के पीछे पाक की ओर से जम्मू-कश्मीर की सीमा पर लगातार हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन और आतंकी हमले मानी जा रही है।


जवानों को सूचित कर दियासीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजरों के बीच 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मिठाइयों व उपहारों का आदान-प्रदान नहीं होगा। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों और संघर्षविराम उल्लंघन के मद्देनजर यह रस्म न निभाने का फैसला किया गया है। ऐऐ गुजरात, राजस्थान, पंजाब व जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा के लिए तैनात जवानों को सूचित कर दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि भारत पाकिस्तान के आजादी दिवस 14 अगस्त पर उसकी ओर से दी जाने वाली मिठाई को स्वीकार नहीं करेगा। इतना ही नहीं इसके साथ ही यह भी ऐलान किया है कि ठीक दूसरे दिन यानी कि 15 अगस्त को भारत भी उसे मिठाई नहीं देगा। 19 बार उल्लंघन किया
सूत्रों की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जश्ने आजादी पर मिठाई का आदान प्रदान होता आ रहा है, लेकिन इस भारत यह रस्म नहीं करेगा। इसके पीछे माना जा रहा है कि पाक लगातार अपनी नापाक हरकतें नहीं बंद कर रहा है। वह सीमा पर लगातार हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन और आतंकी हमले जैसी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा है। अभी हाल ही में पाक का जिंदा आतंकी भी पकड़ा गया। इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत-पाक सीमा के पास 19 बार यह उल्लंघन भी किया। हालांकि इसके साथ ही हाल ही में ईद पर पाक की ओर से भारत की मिठाई न स्वीकार करना भी मुख्य वजह माना जा रहा है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra