- स्विफ्ट डिजायर कार से थैले में भरकर ले जा रहे थे नोट

- गाड़ी समेत दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

-आयकर विभाग की टीम ने मेडिकल थाने पहुंचकर की जांच।

Meerut: मेडिकल पुलिस ने इमरजेंसी के गेट से चेकिंग के दौरान 35 लाख रुपए पकड़ लिए। कैश दो युवक स्विफ्ट कार में रखकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को कार सहित हिरासत में ले लिया। साथ ही इनकम टैक्स की टीम को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम ने मामले की जांच की।

चल रही थी चेकिंग

मेडिकल थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस मेडिकल इमरजेंसी के गेट पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो युवक तेज गति से कार चलाकर निकल रहे थे। शक होने पर उन्हें रोका गया। चेकिंग में उनके पास से 35 लाख रुपए से भरा थैला मिला है। जिसके चलते कार सहित दोनों युवकों को हिरासत में लिया।

टीम को दी सूचना

थैले में इतना कैश देखकर तत्काल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित कर दिया गया था। सूचना पर टीम पहुंची और मामले की जांच करने में जुट गई। सूचना के बाद युवकों के परिजन भी थाने पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पड़ताल कर रही है। टीम के अनुसार मामले की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

आलोक प्रियदर्शी, एसपी सिटी

---

Posted By: Inextlive