- दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दौराला थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुआ हादसा

- नोएडा का परिवार स्विफ्ट में सवार होकर घुमने के लिए हरिद्वार जा रहा था

मोदीपुरम (मेरठ) : दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दौराला थाने के पास भीषण हादसे में दो महिला समेत परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक मासूम बच्चा और कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त परिवार मूल रूप से बंगाल के मालदा का रहने वाला था। 12 वर्ष तक परिवार गुड़गांव में रहा। छह माह पहले नोएडा के सेक्टर 22 में शिफ्ट हुआ था।

तीन की मौत से मातम

पत्‍‌नी अपर्णा (26 वर्ष), पुत्र जय (13 वर्ष) और सास शंकरी (47 वर्ष) के साथ आनंद (37 वर्ष) मंगलवार की रात साढ़े बारह बजे नोएडा से स्विफ्ट में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। कार को चालक सुदर्शन मंडल चला रहा था। पुलिस ने बताया कि रात करीब दो बजे हाईवे पर दौराला थाने के पास चालक सुदर्शन का स्टेय¨रग से नियंत्रण हट गया और कार आगे चल रहे कैंटर में जा घुसी। कैंटर ड्राइवर गाड़ी वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। दौराला पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी गाड़ी से घायलों को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया। तब तक आनंद, अपर्णा और शंकरी की मौत हो चुकी थी। घायल जय और चालक सुदर्शन को उपचार दिलाया गया। हादसे के दौरान दिल्ली हाईवे काफी देर तक जाम रहा। सुबह ही परिवार लोग भी मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शवों को परिवार के सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर दौराला दिनेश कुमार ने बताया कि कैंटर के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive