JAMSHEDPUR: कांड्रा स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में सीबीएसई ईस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। शनिवार को जमशेदपुर का प्रदर्शन फीका रहा। किस स्कूल को कितना पदक मिला, इसकी जानकारी सीबीएसई द्वारा टैली के प्रकाशन के बाद ही मिल पाएगी। अंतिम दिन कुल क्क् इवेंट आयोजित किए गए, जिसमें जमशेदपुर के एक भी प्रतिभागी पदक तालिका में जगह नहीं बना सके। अंतिम दिन के विजेताओं को सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त छवि रंजन ने पुरस्कृत किया। मौके पर शेन इंटरनेशनल के चेयरमैन अविनाश सिंह, वाइस चेयरमैन ज्योति सिंह, डायरेक्टर संजय सिंह, सीबीएसई पयर्वेक्षक पीपी तिवारी आदि मौजूद थे।

ये रहे विजेता

अंडर-क्7 बालक : 800मी फ्री स्टाइल :अनुभव घोष, अनंद पांडेय व पार्थ तिवारी। बालिका ईस्ट जोन फ्री स्टाईल : श्रीजा मन्ना, वर्षा सेनगुप्ता व निहारिका दास। अंडर-क्9 बालक ईस्ट जोन ख्00मी। बैक स्ट्रोक : अर्शदीप सिंह, पुलकीत विद्यार्थी व आयुष यादव। फॉर ईस्ट जोन ख्00मी। बैक स्ट्रोक : साहिल अली, शेख नूर असदुल्लाह व कलश वर्मा। अंडर-क्9 बालिका ईस्ट जोन ख्00मी बैक स्ट्रोक : ऋुषिका अग्रवाल, अन्नपूर्णा मालवीय व आयुषि आनंद। अंडर-क्7 बालक 800मी। फ्री स्टाईल ईस्ट जोन : अमन राज, मिहिर सिंह नेगी व तबरेज मलिक।

Posted By: Inextlive