-शास्त्रीनगर निवासी स्वास्थ्य कर्मी का बेटा है पीडि़त

-निराला नगर निवासी है आरोपी, काकादेव थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट

KANPUR :

काकादेव में स्वास्थ्य कर्मी का बेटा ठगी का शिकार हो गया। एक शातिर ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे छह लाख रुपए लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। उसने थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को वो एसएसपी के सामने पेश हुआ तो एसएसपी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया।

शास्त्रीनगर में रहने वाले दिनेश चंद्र मिश्रा स्वास्थ्य विभाग कर्मी है। उनका बेटा सूरज ग्रेजुएशन करने के बाद से सरकारी नौकरी के लिए ट्राई कर रहा है। दो साल पहले उसकी मुलाकात निराला नगर निवासी अनिल सविता के बेटे अक्षय कुमार से हुई। अक्षय ने उसकी रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। अक्षय ने उसे रेलवे का फार्म भी भरवाया। जिससे सूरज ने उस पर भरोसा कर छह लाख रुपए दे दिए। करीब छह महीने बाद भी नौकरी नहीं लगने पर सूरज ने अक्षय से बात की तो उसने बहाना बनाकर मामले को आगे के लिए टाल दिया। इसके कुछ दिन बाद उसने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर उसको थमा दिया। वो लेटर लेकर रेलवे ऑफिस गया तो उसे ठगी का पता चला। सूरज के मुताबिक इसके बाद से वो अक्षय से रुपए मांग रहा है, लेकिन अक्षय हर बार उसे बहाने बनाकर टहला देता है। परेशान सूरज ने थाने में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी ने उसकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।

Posted By: Inextlive