- स्वाइन फ्लू संदिग्ध तीन मृतकों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी

-जौलीग्रांट में मरने वाले तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

DEHRADUN: महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू के दो मरीजों की और मौत हो गई। दून में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या अब 8 हो गई है। वहीं जौलीग्रांट अस्पताल में मरने वाले तीन संदिग्ध स्वाइन फ्लू मरीजों की रिपोर्ट आ गई है। इन तीनों की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट नेगेटिव आई है, यानी कि तीनों की मौत स्वाइन फ्लू से न होकर अन्य कारणों से हुई है।

इंदिरेश में दो की मौत

नेहरू कॉलोनी निवासी ब्म् वर्षीय एक महिला और बंजारावाला निवासी ब्0 वर्षीय व्यक्ति को पिछले दिनों महंत इंदरेश में भर्ती किया गया था। महिला की मौत ख्म् जुलाई को और पुरुष की मौत ख्भ् जुलाई को हो गई थी। डॉक्टरों ने दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। शनिवार को दोनों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। इस तरह स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।

मरीजों की स्थिति

सैंपल पॉजिटिव प्रतीक्षा मृत्यु

क्00 फ्ब् भ् 8

अस्पताल में भर्ती

जौलीग्रांट 0भ्

मैक्स 0ख्

दून 0ख्

दून से डेंगू का कोई मरीज नहीं

डेंगू के अब तक 0ब् मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन इनमें देहरादून से एक भी मरीज शामिल नहीं है। इनमें तीन मरीज हरिद्वार से और एक यूपी बिजनौर का शामिल है। चारों दून अस्पताल में भर्ती किये गये थे। शहर में अस्पतालों में भर्ती डेंगू संभावित मरीजों की संख्या ब्8 हो गई है।

Posted By: Inextlive