DEHRADUN: जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष व जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने राज्यभर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों के सरकारी आंकड़ों पर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। कहा है कि स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 2 दर्जन बतायी गई है, लेकिन अब तक प्रदेश में इससे ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 150 से ज्यादा मरीजों में इसके लक्षण पाये गये हैं। कहा है कि इन मौतों पर सरकार न तो गंभीर नहीं है और न ही कोई सुरक्षात्मक उपाय किये गये हैं। हर रोज राज्य में नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो रही है। लेकिन सरकार इस बीमारी के विकराल रूप धारण करने का इंतजार कर रही है। इसके लिए सरकार को इस बीमारी से निपटने के लिए युद्धस्तर पर उपचार के उपाय करने चाहिए। मांग की है कि उक्त बीमारी से पीडि़त मरीजों के खून की जांच के लिए प्रदेश को दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल भेजा जाता है, जबकि सरकार को इसकी यूनिट प्रदेश में खोलने के लिए प्रयास करने चाहिए।

Posted By: Inextlive