- श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 44 वर्षीय महिला की मौत

- प्राथमिक जांच में स्वाइन फ्लू के संकेत

देहरादून,

राजधानी में स्वाइन फ्लू से एक और संदिग्ध मरीज की मौत का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बीते कई दिनों से स्वाइन फ्लू का कहर थमा हुआ था. ऐसे में एक और मामला सामने आने के बाद लोगों को स्वाइन फ्लू की दहशत सताने लगी है. हालांकि महंत इंदिरेश हॉस्पिटल प्रबंधन और सीएमओ ने स्वाइन फ्लू जांच की रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहने से इनकार किया है.

रिपोर्ट को लेकर कन्फ्यूजन

दून के विभिन्न अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के चलते अभी तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 499 मरीजों में इसकी पुष्टी हुई. फ्राइडे को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 44 वर्षीय महिला की मौत का कारण भी प्रथम दृष्टया स्वाइन फ्लू को बताया जा रहा है. महिला का पहले दूसरे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में लाया गया, जहां उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था. फ्राइडे सुबह उसने दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल के पीआरओ भूपेन्द्र रतूड़ी ने बताया कि सैटरडे को मरीज के सैंपल का एक बार फिर टेस्ट किया जाएगा. फ्राइडे को कराई गई जांच में स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट स्पष्ट नहीं आई है. इधर इस संबंध में जब सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि मरीज के सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.

Posted By: Ravi Pal