स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, खराब इम्युनिटी बन रही वजह

Meerut। स्वाइन फ्लू का कहर महिलाओं पर भारी पड़ रहा है। ऐसा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 400 मरीजों पर हुई स्टडी में हुआ है। दरअसल, विभाग की ओर से 2019 में जिन मरीजों में स्वाइन फ्लू पाया गया उन पर स्टडी कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

यह है स्थिति

स्वाइन फ्लू के मरीजों की रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन में स्वाइन फ्लू से पीडि़त महिला मरीजों का प्रतिशत पुरुष मरीजों की तुलना में अधिक रहा हैं।

45 प्रतिशत पुरुष स्वाइन फ्लू से पीडि़त मिले हैं।

55 प्रतिशत महिलाएं स्वाइन फ्लू से पीडि़त मिली हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में स्वाइन फ्लू से पीडि़त महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का आंकड़ा ज्यादा था।

56.7 प्रतिशत पुरुष स्वाइन फ्लू से पीडि़त मिले थे।

43.7 प्रतिशत महिलाएं स्वाइन फ्लू से पीडि़त मिली थी।

खराब इम्युनिटी बन रही वजह

रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही इसका प्रमुख कारण है। महिलाओं में इम्यूनिटी वीक हो रही है। एपिडेमिक डिपार्टमेंट की प्रभारी डॉ। रचना टंडन के अनुसार खांसी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं को लेकर महिलाएं सावधानी नहीं बरतती हैं। खान-पान को लेकर भी लापरवाही बरतने की बात सामने आई हैं।

फैक्ट फाइल

400 - मरीजों पर किया गया सर्वे

128 - पुरुष हुए स्वाइन फ्लू के शिकार

158 - महिलाओं में पाया गया स्वाइन फ्लू

395 - मरीज अब तक स्वाइन फ्लू के मिल चुके हैं

28 - मरीज 2018 में मिले थे

395 - मरीज 2017 में मिले थे

स्वाइन फ्लू के इस साल काफी मरीज मिल रहे हैं। महिलाएं ज्यादा शिकार हो रही है। इम्यूनिटी पर ध्यान दिया जाए तो इससे बचा जा सकता है।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

Posted By: Inextlive