भारत की पी वी सिंधू और परूपल्ली कश्यप को स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.


सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू को ग़ैर वरीय चीन की सुन यू ने एक घंटे चार मिनट तक चले मैराथन संघर्ष में 18-21, 21-12 और 21-19 से शिकस्त दी.दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने क्वार्टरफ़ाइनल में ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन की शिजियान वांग को हराकर तहलका मचाया था.लेकिन वह विश्व रैंकिंग में 27वें नंबर की सुन यू से पार नहीं पा सकीं. सिंधू ने पहला गेम जीतकर बढ़त बनाई लेकिन वह अगले दोनों गेम हारकर टूर्नामेंट से रुखसत हो गईं.चुनौती समाप्तसिंधू की सुन यू के ख़िलाफ़ पांच मुक़ाबलों में यह तीसरी हार है. चीनी खिलाड़ी ने सिंधू को ऑल इंग्लैंड के पहले दौर में भी शिकस्त दी थी.तीसरी सीड कश्यप को भी ग़ैर वरीय खिलाड़ी चीन को होऊवेई तिएन के हाथों 17-21 11-21 से हार का सामना करना पड़ा.
इसी के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है. पूर्व चैंपियन  सायना नेहवाल को पहले ही क्वार्टरफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.पुरुष एकल के फ़ाइनल में डेनमार्क के विक्टर एलेक्सन का मुक़ाबला तिएन से होगा जबकि महिला एकल के फ़ाइनल में शीर्ष वरीय चीन की यिहान वांग के सामने हमवतन सुन लू की चुनौती रहेगी.

Posted By: Subhesh Sharma