शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के पहले सेमीफाइनल में अजीब नजारा देखने को मिला। जब कर्नाटक के एक गेंदबाज ने एक ओवर में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।

कानपुर। शुक्रवार को कर्नाटक बनाम हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। वैसे तो इस मैच में कर्नाटक को आठ विकेट से जीत मिली मगर जीत के हीरो तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन रहे, जिन्होंने हैट्रिक सहित एक ओवर में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। हरियाणा ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए, जवाब में कर्नाटक ने दो विकेट खोकर 15 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
मिथुन ने ऐसे चटकाए पांच विकेट
कर्नाटक की जीत के हीरो रहे मिथुन ने जादुई गेंदबाजी 20वें ओवर में की। जब ओवर की पहली दो गेंदों पर मिथुन ने हिमांशु राणा (61) और राहुल तेवतिया (32) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अगली गेंद पर सुमित कुमार को जीरो रन पर आउट कर मिथुन ने हैट्रिक पूरी की। यह तेज गेंदबाज सिर्फ यहीं नहीं रुका, चौथी गेंद पर मिथुन ने फिर विकेट लिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर जयंत यादव को पवेलियन भेजकर मिथुन ने एक ओवर में पांचवां शिकार किया।

WATCH: W, W, W, W, WD, 1, W - @imAmithun_264&यs five-wicket final over. 😱😱👌👌https://t.co/XnGPYu4GON#HARvKAR @paytm #MushtaqAliT20 pic.twitter.com/w1ij1xJlT0

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) 29 November 2019


तीनों फाॅर्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज
सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में हैट्रिक लेते ही मिथुन ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। मिथुन अब घरेलू क्रिकेट में तीनों फाॅर्मेट में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। बता दें इसी साल विजय हजारे ट्राॅफी के फाइनल में मिथुन ने तमिलनाडु के खिलाफ हैट्रिक ली थी। यह हैट्रिक उन्होंने अपने जन्मदिन पर ली थी।
भारत के लिए खेले हैं चार टेस्ट
30 साल के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन भारत के लिए टेस्ट और वनडे भी खेल चुके हैं। टीम इंडिया के लिए मिथुन के पास पहला काॅल साल 2010 में आया था तब मिथुन को श्रीलंका के खिलाफ गाले में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। पहले ही मैच में मिथुन ने चार विकेट लिए थे हालांकि उसके बाद अगले मैचों में वह कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके और टीम से बाहर हो गए। मिथुन ने भारत के लिए कुल चार टेस्ट खेले जिसमें 9 विकेट अपने नाम किए वहीं वनडे की बात करें तो इस गेंदबाज ने पांच मैच खेलकर तीन विकेट अपने नाम किए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari