सीरिया की सेना ने आखिरकार इस्‍लामिक स्‍टेट आतंकी संगठन पर भारी पड़ना शुरू कर ही दिया. इस्‍लामिक स्‍टेट की दिन पर दिन बढ़ती क्रूरता पर सीरिया ने जवाब देना शुरू किया तो एक साथ संगठन के 17 आतंकवादी मार गिराए.

सीरियन अब्जर्वटॉरी की रिपोर्ट
इस जानकारी का खुलासा मानवाधिकार संगठन सीरियन अब्जर्वटॉरी की रिपोर्ट में किया गया है. गैर सरकारी संगठन ने जारी अपनी रिपोर्ट में सीरिया की सेना की  ओर से आतंकी संगठन आईएसआईएस का सफाया करने के इरादे से किए गए हमले के बारे में बताया. रिपोर्ट के अनुसार सेना के हवाई हमले में 17 आतंकवादियों को मार गिराया गया है.
आतंकियों के प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया था हमला
जानकारी के अनुसार सीरियाई विमानों ने यह हमला दीर अल जूर प्रान्त के अलतबानी क्षेत्र में रात को किया. बताया जाता है कि यह प्रांत पूरी तरह से आतंकियों के कब्जे में है. हमले में सीरिया के लड़ाकू विमानों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. दुखद यह है कि हमले में एक बच्चा भी मारा गया. हमला आतंकियों के प्रशिक्षण केन्द्र पर किया गया था.
26 तक हो सकती है मृतकों की संख्या
संगठन की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस क्षेत्र में हमला किया गया है, वहां मृतकों की संख्या और अधिक 26 तक हो सकती है, लेकिन अभी इस संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma