RANCHI: भ्00 रुपए जमा करो, अल्ट्रासाउंड जल्द हो जाएगा। यह डिमांड मंगलवार को रिम्स अल्ट्रासाउंड डिपार्टमेंट में तैनात स्टाफ ने एक प्रेग्नेंट महिला से की। इस संबंध में पहाड़ी मंदिर जयप्रकाश नगर की रहने वाली विक्टिम महिला विनिता कुमारी ने सुपरिटेंडेंट डॉ एसके चौधरी से स्टाफ सुषमा देवी की कंप्लेन की है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि पांच सौ रुपए देने में असमर्थता जताई तो उसने कम से कम फ्00 रुपए देने को कहा। इसके बाद भी जब विनिता ने पैसे नहीं होने की बात कहीं तो उसे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दस दिन बाद आने कहा गया। विनीता ने स्टाफ से काफी मिन्नतें की, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थी। कंप्लेन के बाद सुपरिटेंडेंट डॉ। एसके चौधरी ने स्टाफ को बुलाया और जमकर फटकार लगाई।

अल्ट्रासाउंड पर्ची कटाकर लाई थी

अल्ट्रासाउंड की पर्ची कटाने के बाद विनीता रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में गई। जहां स्टाफ ने भ्00 रुपए की मांग की। जब पैसे देने में असमर्थता जताई तो उसे नंबर लगाने के लिए कहा गया। नर्स ने उसे मंगलवार को ही अल्ट्रासाउंड कराने का नंबर दिया। जब वह पर्ची लेकर दोबारा गई तो उसे शाम में आने को कहा गया। इसके बाद विनीता ने दोबारा आने में भी परेशानी बताई तो उसे कल आने को कह दिया।

Posted By: Inextlive