पुलिस वालों के हाथ में नहीं थी लाठी, पूरे क्षेत्र में सुनाई देती रही सीटी

ALLAHABAD: मेला क्षेत्र में पिछले वर्षो तक प्रमुख स्नान पर्वो पर पुलिस के जवान सीटी के साथ हाथ में लाठी लेकर भीड़ को नियंत्रित करते थे। इस बार मेला में उनके हाथों से लाठी गायब हो गई। उसकी जगह सिर्फ और सिर्फ सीटी दिखाई दी। पुलिसकर्मी सीटी के सहारे ही श्रद्धालुओं को इधर-उधर जाने का निर्देश देते रहे।

पुलिस चौकी पर बजती रही सीटी

मेला क्षेत्र के सभी पांच सेक्टर में पुलिस विभाग की ओर से 36 पुलिस चौकी स्थापित की गई थी। सभी चौकियों पर मौनी अमावस्या पर्व पर एक दरोगा व तीन पुलिसकर्मियों की तैनाती थी। अत्यधिक भीड़ की आशंका पर सभी चौकियों पर पुलिस वालों को सीटी दी गई थी। इसीलिए संगम अपर मार्ग, रामानुज मार्ग, खाक चौक व सरस्वती मार्ग पर स्थापित चौकियों के बाहर पुलिस वाले सीटी बजाकर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने संबंधी हिदायत देते रहे।

पैरा मिलिट्री ने भी बजाई सीटी

संगम नोज पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स के जवान दिनभर मुस्तैद रहे। उनके हाथों में लाठी के साथ सीटी भी थी। हालांकि वे सिर्फ सीटी का ही इस्तेमाल करते रहे और लाठी भांजने से परहेज किया।

Posted By: Inextlive