T20 वर्ल्‍ड कप 2022 अब अपने अंतिम स्‍टेज पर आ गया। वर्ल्‍डकप की चार सेमीफाइनलिस्‍ट टीमें मिल गई हैं। ये टीमें हैं भारत पाकिस्‍तान इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड। अब इनमें से किसके सिर ताज सजेगा यह तो वक्‍त बताएगा।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। ICC T20 वर्ल्‍ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर को ग्रुप स्‍टेज के साथ शुरू हुआ और 21 अक्टूबर को सुपर 12 में खेला गया। सभी टीमों के अपने-अपने ग्रुप में एक बार खेलने के बाद, प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वर्ल्‍डकप से बाहर हो गया। इस बीच, ग्रुप 2 से, भारत ने टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जब नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर प्रोटियाज को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। पाकिस्तान ग्रुप 2 में सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई करने वाली दूसरी टीम है जिसने अंतिम चार में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश को हराया।

जानें कौन सी टीम कब खेलेगी मैच
पहले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा जबकि दूसरे में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल 9 और 10 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari