टी-20 वर्ल्‍ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला जाएगा। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज पंत इस मुकाबले को लेकर काफी उत्‍साहित हैं।


मेलबर्न (पीटीआई)। टी-20 वर्ल्‍ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। मैच से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने बताया कि दबाव तो होगा मगर उससे निपटना आता है। पंत ने टी20 विश्व कप साइट के हवाले से कहा, "वह (कोहली) वास्तव में आपको सिखा सकते हैं कि परिस्थितियों से कैसे गुजरना है, जो आपकी क्रिकेट यात्रा को आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है, इसलिए हमेशा की तरह उनके साथ बल्लेबाजी करना अच्छा महसूस कराता है।" पंत ने आगे कहा, "आपके साथ बल्लेबाजी करने का बहुत अनुभव रखने वाला व्यक्ति होना अच्छा है क्योंकि वह आपको खेल को आगे बढ़ाने और उस तरह के रन-अ-बॉल दबाव को बनाए रखने के तरीके के बारे में बता सकता है।"

भारत को लेना है पिछली हार का बदला
भारत पिछले साल टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार गया था। तब 25 वर्षीय पंत ने 39 रन की तेज पारी के दौरान तत्कालीन कप्तान कोहली के साथ 53 रन जोड़े थे। उस पारी को याद करते हुए पंत ने कहा, "मुझे याद है कि मैंने एक ही ओवर में हसन अली को दो छक्के मारे थे। हम सिर्फ रन रेट बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि हमने शुरुआती विकेट खो दिए थे और हमने साझेदारी की थी।' चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेलने के अनुभव के बारे में पंत ने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा विशेष होता है क्योंकि उस मैच को लेकर अलग माहौल बनता है।' पंत आगे कहते हैं, "न केवल हमारे लिए, बल्कि प्रशंसकों और सभी के लिए बहुत सारी भावनाएं शामिल हैं। यह एक अलग तरह की भावना है, एक अलग तरह का माहौल है जब आप मैदान पर जाते हैं तो लोगों के खुश चेहरे देखना चाहते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari