टी-20 वर्ल्डकप के पहले राउंड में बांग्लादेश पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम को अगले राउंड में जाने के लिए आज पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मुकाबले में न सिर्फ जीत हासिल करनी होगी बल्कि बड़े अंतर से मैच अपने नाम करना होगा।

अल अमराट (आईएएनएस)। अपने शुरुआती मैच में स्कॉटलैंड से हारने के बाद, बांग्लादेश की सुपर 12 राउंड में जगह बनाने की उम्मीदें आज ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के खिलाफ मैच पर निर्भर करती हैं। बांग्लादेश हालांकि ओमान को मात देने के बाद पहले मैच में मिली करारी हार से उबर गया है लेकिन टीम का संघर्ष अभी भी जारी है। पीएनजी के खिलाफ एक बड़ी जीत न केवल अगले दौर में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश की उम्मीदों को जिंदा रखेगी बल्कि टीम में आत्म विश्वास भी लौटाएगी। बांग्लादेश ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। मगर टी-20 वर्ल्डकप में वह लय में नहीं है।

रन रेट भी करना होगा बेहतर
बांग्लादेश चार टीमों की तालिका में दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, रन-रेट पर टीम ओमान से भी पीछे है। अगर वे आज पीएनजी के खिलाफ मैच हार जाते हैं, तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में उन्हें हर हाल में आज का मुकाबला जीतना होगा। गुरुवार को जीत मिलने पर ग्रुप में तीन टीमों के चार-चार अंक होने की स्थिति पैदा हो सकती है, ऐसे में बाजी वो टीम मारेगी जिसका रन रेट ज्यादा होगा। अब बांग्लादेश को अपना रन रेट बेहतर करने के लिए पीएनजी के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी।

टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर
बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्डकप के राउंड 1 में ग्रुप बी में रखा गया है। जिसमें स्काॅटलैंड, ओमान, बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी की टीमें हैं। इनके बीच आपस में मैच खेले जा रहे है। प्रत्येक टीम को तीन मैच खेलने हैं और ग्रुप में टाॅप 2 टीमें अगले राउंड में जाएंगी। मौजूदा अंक तालिका में बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 2 मैच खेले जिसमें एक जीत और एक हार मिली। दूसरे नंबर पर ओमान है जिसके भी 2 अंक हैं मगर रन रेट में वह बांग्लादेश से आगे हैं। जबकि पहले नंबर पर स्काॅटलैंड है जिसने अपने दोनों मैच अभी तक जीत लिए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari