टी-20 वर्ल्डकप 2021 अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच गया है। चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल गईं। ये नाॅकआउट मुकाबला 10 नवंबर से शुरु होगा। आइए जानें सभी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के बारे में और कब-कब होंगे इनके मैच।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2021 का आखिरी ग्रुप मैच आज शाम को खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत बनाम नामीबिया के बीच होगा। जिसके रिजल्ट से टूर्नामेंट की अंक तालिका पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। भारत और नामीबिया दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। ये मैच महज एक औपचारिकता मात्र है। इसी के साथ भारत का टूर्नामेंट में यहीं पर सफर खत्म हो जाएगा। अब असली जंग सेमीफाइनल और फाइनल में होगा।

कब-कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच
टी-20 वर्ल्डकप 2021 का नाॅकआउट स्टेज 10 नवंबर से शुरु हो रहा है। विश्व कप के इस सीजन का विजेता घोषित होने में अब सिर्फ चार मैच बचे हैं। सेमीफाइनल में चार टीमें पहुंची हैं। जोकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया हैं। पहला सेमीफाइनल अबू धाबी में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाएगा जबकि सेमीफाइनल 2 दुबई में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 नवंबर को आयोजित होगा। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।

क्वाॅलीफाई के लिए हुई कठिन लड़ाई
अंतिम चार का फैसला एक कठिन सुपर 12 स्टेज के बाद निकलकर आया, जहां प्रत्येक ग्रुप की टाॅप दो टीमों ने नाॅकआउट के लिए क्वाॅलीफाई किया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप 1 से क्वालीफाई किया तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने ग्रुप 2 से जगह बनाई। सबसे कठिन लड़ाई ग्रुप 1 की थी जिसमें आखिरी मैच तक आखिरी दो टीमों का निर्णय होना था। इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से काफी कुछ स्पष्ट हो गया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ग्रुप में पांच में से चार गेम जीते, जिसमें इंग्लैंड नेट रन रेट के आधार पर टाॅप पर रहा। दक्षिण अफ्रीका ने भी ग्रुप में चार गेम जीते, लेकिन नेट रन रेट से चूक गए।

पाकिस्तान अभी तक अजेय
सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमों में अब तक पाकिस्तान अकेली टीम है, जो मौजूदा वर्ल्डकप में अभी तक हारी नहीं है। उन्होंने ग्रुप 2 में सभी गेम जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने अपने पांच मैचों में से चार जीते, अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान पर जीत के साथ शीर्ष दो में अपनी जगह की पुष्टि की।

सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे
दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे है। ओवरों में किसी भी आवश्यक कमी के साथ निर्धारित दिन पर मैच को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। केवल यदि एक मैच बनाने के लिए आवश्यक ओवरों की न्यूनतम संख्या (प्रति पक्ष कम से कम 5 ओवर) निर्धारित दिन पर नहीं फेंकी जा सकती है, तो मैच रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा। यदि कोई मैच निर्धारित दिन पर शुरू होता है और एक रुकावट के बाद ओवर कम कर दिए जाते हैं, लेकिन आगे कोई खेल संभव नहीं है, तो मैच रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा जहां आखिरी गेंद खेली गई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari