टी-20 के फैंस के लिए आईसीसी ने एक बुरी खबर दी है। आईसीसी ने फैसला किया है कि 2018 का टी-20 वर्ल्‍ड कप इस बार नहीं कराया जाएगा। अब यह टूर्नामेंट सीधा 2020 में होगा। आईसीसी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी टॉप की टीमें बायलेटरल सिरीज में व्यस्त हैं जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।


टाइमिंग को लेकर फैसला आईसीसी के टॉप ऑफिशियल ने बताया कि आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप का अगला सीजन अब 2020 में होगा। हम 2018 के सीजन को टाल रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण सभी देशों के बीच सिरीज की टाइमिंग है। इसलिए 2018 में टूर्नामेंट करवा पाना संभव नहीं है। ये जरूर है कि 2020 में टूर्नामेंट जरूर आएगा। आईसीसी के अधिकारी ने बताया, 'हां, 2020 में टूर्नामेंट होगा। यह साउथ अफ्रीका या आस्ट्रेलिया में हो सकता है। सिरीज के अलावा दूसरा कारण ये भी है कि सभी देश आजकल बहुल ज्यादा आईसीसी के टूर्नामेंट खेल रहे हैं। वहीं इसके अलावा ज्यादातर देशों की खुद की क्रिकेट लीग चल रही है, इसलिए हम टी-20 क्रिकेट को बोरिंग नहीं करना चाहते।Óकमाई में पड़ता है फर्क
आईसीसी के अधिकारी ने बताया कि इंडिया अपने देश में सिरीज करवा कर करोड़ो डॉलर कमाता है, लेकिन इस बीच अगर आईसीसी टूर्नामेंट हो तो उसमें भाग लेने के कारण वह इस तरह की सिरीज नहीं खेल पाता। दूसरे देशों के बोड्र्स की भी यही समस्या है और उनकी शिकायत पर विचार करते हुए ये फैसला किया गया है। गौरतलब है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में साउथ अफ्रीका में हुई थी और आखिरी बार यह 2016 में इंडिया में हुआ था। इस दौरान कुल 6 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। अब तक के टी-20 वर्ल्ड कप साल      वेन्यू 2007    साउथ अफ्रीका2009    इंग्लैंड2010    वेस्टइंडीज2012    श्रीलंका 2014    बांग्लादेश 2016    इंडियानंबर 8 टीम बनी चैंपियंस की चैंपियन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra