तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'शाबाश मिठू' की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। आज मिताली राज के बर्थडे के मौके पर निर्माताओं ने रिलीज डेट एनाउंस की।

मुंबई (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'शाबाश मिठू' अगले साल चार फरवरी को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस, इस बायोपिक फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध बंगाली फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। फिल्म की कहानी मिताली राज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे एक महिला होने के नाते उन्होंने क्रिकेट में इंट्री मारी और अपना एक नाम कमाया।

मिताली का जन्मदिन बना खास
34 वर्षीय तापसी पन्नू इस फिल्म में मिताली राज की भूमिका निभा रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के 39वें जन्मदिन के मौके पर वायकॉम18 स्टूडियोज ने फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। प्रिया एवेन द्वारा लिखित यह फिल्म अप्रैल में मुंबई में फ्लोर पर गई और टीम ने पिछले महीने शूटिंग पूरी की। फिल्म के कुछ हिस्से लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में शूट किए गए हैं। फिल्म में अहम भूमिका में अनुभवी अभिनेता विजय राज भी नजर आएंगे।

Cannot express how grateful and excited I am to wake up to this amazing news! Kudos to everyone involved in the making of #ShabaashMithu. In theatres on 4|02|2022.
@taapsee @ActorVijayRaaz @AndhareAjit @srijitspeaketh @priyaaven @Viacom18Studios pic.twitter.com/mQNEOclLma

— Mithali Raj (@M_Raj03) December 3, 2021

स्पोर्ट्स बायोपिक का चलन
स्पोर्ट्स स्टार पर बायोपिक का चलन शुरु हो चुका है। एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी की अपार सफलता के बाद कुछ सालों तक स्पोर्ट्स स्टार की बायोपिक नहीं आई मगर अब 83 और शाबाश मिठू ने इस चलन को आगे बढ़ा दिया है। शाबाश मिठू जहां अगले साल रिलीज होगी वहीं कपिल देव के जीवन पर बनी फिल्म 83 इसी महीने रिलीज हो रही है जिसमें रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है। इसके अलावा कुछ समय पहले खबर आई थी कि सौरव गांगुली की भी बायोपिक बनने वाली है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari