बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'रश्मि राॅकेट' की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफाॅर्म जी 5 पर रिलीज होगी।

मुंबई (पीटीआई)। तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'रश्मि रॉकेट' 15 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में तापसी एक प्रतिभाशाली एथलीट की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी और मैंगो पीपल मीडिया ने किया है। नंदा पेरियासामी की मूल कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन 'कारवां' के निर्देशक आकर्ष खुराना ने किया है।

एक महिला के संघर्ष की कहानी
ZEE5 इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने कहा कि "रश्मि रॉकेट" "धैर्य और कभी न हारने वाले रवैये" की कहानी है क्योंकि यह एक "पुरुष-प्रधान क्षेत्र" में अपनी जगह बनाने के लिए एक महिला की लड़ाई की कहानी बताती है। कालरा ने एक बयान में कहा, "हमें आरएसवीपी और मैंगो पीपल मीडिया के साथ मिलकर खुशी हो रही है, जो अपनी सूझबूझ और रचनात्मक संवेदनशीलता से कहानी के इस रत्न को जीवंत करेंगे।"

View this post on Instagram A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी हैं काफी एक्साइटेड
"रश्मि रॉकेट" को "विशेष फिल्म" बताते हुए, पन्नू ने कहा कि जब से उन्होंने चेन्नई में इसकी कहानी सुनी है, तब से वह इस विषय पर मोहित हो गई हैं। मुझसे हमेशा संपर्क किया जाता है जब या तो स्क्रिप्ट या निर्देशक फिल्म बनाने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन इस कहानी की एक पंक्ति चेन्नई में मेरी गोद में गिर गई और फिर वहां से एक पूर्ण फिल्म बनने तक मुझे एक एहसास हुआ है। इससे पहले किसी अन्य फिल्म के साथ अनुभव नहीं किया।' 'रश्मि रॉकेट' में सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेन्युली और सुप्रिया पिलगांवकर भी हैं। खुराना ने कहा कि फिल्म में स्पोर्ट्स मूवी, कोर्ट रूम ड्रामा और रोमांस का पूरा डोज है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari