तापसी पन्नू ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी मूवी बदला का उदाहरण देते हुए कहा कि इंडस्ट्री मेल डाॅमिनेटेड है। उन्होंने कहा बदला मूवी में मेरे सीन ज्यादा थे पर वो कहलाई बिग बी की...


कानपुर (फीचर डेस्क)। बॉलीवुड में किसी फिल्म को हीरोइन के बजाय हीरो की बताने को लेकर अक्सर बहस होती रहती है। कई एक्ट्रेसेस ने इस मुद्दे को लेकर अपने रिएक्शंस शेयर किए हैं। अब बदला फिल्म की स्टार तापसी पन्नू ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया है। तापसी का कहना है कि बदला में उनके अमिताभ बच्चन से ज्यादा सीन थे लेकिन यह बिग बी की फिल्म कहलाई। 'बदला कहलाई बिग बी की'तापसी बोलीं, 'जब मैंने बदला जैसी फिल्म की, उसमें अमिताभ बच्चन से ज्यादा सीन किए और उनसे ज्यादा दिन काम किया। वह फिल्म के हीरो थे और मैं विलेन के रूप में थीं, लेकिन उस फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन दिखाई दी पर जब फिल्म रिलीज हुई तो कहा गया कि यह अमिताभ बच्चन की मूवी है।'


'कृष 4' में तापसी बनना चाहती हैं सुपरवुमन, तो फैंस उन्हें कंगना का रिप्लेसमेंट समझने लगे'मेल-डॉमिनेटेड' है इंडियन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री

तापसी ने आगे कहा, 'जब मैं अपनी आवाज उठाती हूं और कहती हूं कि मैंने बराबर या ज्यादा काम किया है तब लोगों को पता चलता है और तब वे मेरा नाम लेना शुरू करते हैं क्योंकि यह 'मेल-डॉमिनेटेड' इंडस्ट्री है। उन्हें यह महसूस नहीं होता कि मैंने हकीकत में ज्यादा काम किया है। इसे अमिताभ सर की फिल्म कहा गया। इसे किसी महिला की फिल्म नहीं बताया जाएगा जबकि यह सच है कि मेरे सीन ज्यादा थे।'features@inet.co.inतापसी ने कहा हर्ष वर्धन पिता अनिल की वजह से टिके हैं फिल्मों में, विक्की-जैकलीन हैं बुरे कोस्टार्स

Posted By: Vandana Sharma