कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच तब्लीगी जमात मामले में दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में 20 चार्जशीट दायर की है। ये चार्जशीट करीब 83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ है।

नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ तब्लीगी जमात मामले में साकेत कोर्ट में 20 चार्जशीट दायर की है। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने लगभग 700 विदेशी तब्लीगी जमात सदस्यों के दस्तावेज जब्त किए थे। जब्त किए गए दस्तावेजों में इन व्यक्तियों के पासपोर्ट शामिल हैं।सूत्रों ने बताया कि इन सभी तब्लीगी जमात के सदस्यों ने इस साल के शुरू में मार्च में निजामुद्दीन मरकज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था।

तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के बेटे से पूछताछ

5 मई को, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के बेटे से पूछताछ की थी, और राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन मरकज में भाग लेने वाले या उसके प्रबंधन में शामिल होने वाले 20 लोगों के बारे में डिटेल मांगी थी। निजामुद्दीन क्षेत्र में मरकज में आयोजित मण्डली के संबंध में महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत तब्लीगी जमात प्रमुख और अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह मरकज कोरोना वायरस संकट के बीच हॉटस्पॉट के रूप में उभरा था।

Posted By: Shweta Mishra