यूपी के जेल में तब्लीगी जमात के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उसे विदेशी नागरिकों को गैर कानूनी तरीके से देश में पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

जौनपुर, उत्तर प्रदेश (आईएएनएस)जौनपुर के एक तब्लीगी जमात 'अमीर' (जिला प्रमुख) की हार्ट अटैक से जिला अस्पताल में मौत हो गई है। दिल के मरीज 65 वर्षीय नसीम अहमद को विदेशी नागरिकों को गैर कानूनी तरीके से देश में पनाह देने के आरोप में अप्रैल के पहले सप्ताह में गिरफ्तारी के बाद एक अस्थायी जेल में रखा गया था। बुधवार सुबह उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। डिविजनल कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा, 'नसीम अहमद को 14 बांग्लादेशियों सहित तब्लीगी जमात के अन्य लोगों के लिए आश्रय की व्यवस्था करने के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था क्योंकि उसने जिला प्रशासन को उन लोगों की उपस्थिति की सूचना नहीं दी थी। अहमद हृदय रोगी था और पिछले नौ दिनों में दो बार अस्पताल में भर्ती हुआ। उसकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है। जौनपुर पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।'

मार्च में दिल्ली से लौटा था अहमद

अधिकारियों के मुताबिक, जौनपुर के फिरोजपुर के मूल निवासी अहमद मार्च में निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज में शामिल होने के बाद दिल्ली से लौटा था। इस आयोजन के बाद, 14 बांग्लादेशियों सहित जमात के 16 लोगों का एक दल जौनपुर पहुंच गया था। यह 16 जमाती शुरू में शहर के बाड़ा मस्जिद में रुके थे लेकिन जब पुलिस ने जमातियों के खिलाफ अभियान तेज किया, तो अहमद ने सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में लाल मस्जिद के पास उनके लिए एक आश्रय की व्यवस्था की। 31 मार्च को, सरायख्वाजा पुलिस ने झारखंड के यासीन अंसारी और पश्चिम बंगाल के मोहम्मद अबुल मोतलिब के साथ 14 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। इन सभी व्यक्तियों के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम और विदेश अधिनियम के उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Posted By: Mukul Kumar