Tabu on Mira Nair 14 सालों के गैप के बाद 'नेमसेक' जैसी पावरफुल मूवी देने वाली तब्बू और मीरा नायर की जोड़ी एक बार फिर 'अ सूटेबल ब्वॉय' नाम के प्रोजेक्ट में साथ काम करती नजर आएगी। तब्बू ने शेयर किया इस फिल्ममेकर संग काम करने का अपना एक्सपीरियंस।

मुंबई (मिड-डे)। Tabu on Mira Nair: यह कहना गलत नहीं होगा कि तब्बू और मीरा नायर की टीम एक ऐसी जोड़ी है जो 'सिनेमैटिक हैवन' में बनी है। एक तरफ जहां कहानी सुनाने की अपनी काबिलियत के लिए जानी जाने वाली मीरा हैं तो दूसरी तरफ हैं अपनी मौजूदगी से किसी भी सीन में जान डाल देने वाली तब्बू। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने इस फिल्ममेकर की 'अ सूटेबल ब्वॉय' वेब सीरीज की शूटिंग पूरी की है, जो इसी नाम से आए विक्रम सेठ के नॉवेल पर बेस्ड है। तब्बू कहती हैं, 'मीरा के साथ फिर से जुडना बहुत अच्छा लगता है।'
उनकी एनर्जी ने किया बहुत इम्प्रेस
इससे पहले यह जोड़ी एक और बुक पर बनी मूवी 'द नेमसेक' (2006) में भी साथ काम कर चुकी है। 14 साल बीत जाने के बाद भी तब्बू कहती हैं कि यह देखकर अच्छा लगा कि मीरा आज भी दिल से पहले जैसी हैं। इस एक्ट्रेस ने बताया, 'जो एनर्जी मैंने उनमें 'द नेमसेक' के दौरान देखी थी, वह इस बार भी नजर आई। मुझे नहीं लगता कि उनकी उम्र बढ़ी है. मीरा अक्सर उन लोगों के साथ काम करती रहती हैं जिनके साथ वह पहले भी जुड़ चुकी हैं। आज की दुनिया में ऐसी बॉन्डिंग बना पाना बहुत खूबसूरत क्वालिटी है. वह एक ऐसी चट्टान हैं जो हिलेंगी नहीं।'

View this post on InstagramFirst look #ASuitableBoy @bbcone #MiraNair

A post shared by Tabu (@tabutiful) on Dec 2, 2019 at 2:32am PST


भरोसा था वह कोई जादू क्रिएट करेंगी
यहां यह कहना जरूरी हो जाता है कि जब इन दोनों ने पहली बार साथ काम किया था तब से लेकर अब तक वे दोनों आर्टिस्ट के तौर पर काफी इवॉल्व हुई हैं। हालांकि, तब्बू का कहना है कि उन्हें इस फिल्ममेकर में इतना यकीन है कि वह उनके विजन के सामने सरेंडर कर देती हैं। तब्बू के मुताबिक, 'उनके काम की क्वालिटी आपको भरोसा दिलाती है। आप खुद को उन्हें सौंप सकते हैं क्योंकि आपको पता होता है कि वह कोई जादू क्रिएट करेंगी।'
'इनोवेशन' करते रहना है बहुत जरूरी
1950 के दौर के इंडिया में सेट इस कहानी में ईशान खट्टर और तान्या मनिकतला जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट के जरिए तब्बू अपना डिजिटल डेब्यू भी करने वाली हैं। वह डिजिटल वर्ल्ड में आने के अपने फैसले को 'इनोवेशन' करने की जरूरत बताती हैं। तब्बू कहती हैं, 'ऑडियंस की पसंद बदल रही है। इनोवेट करना हमेशा ही अच्छा रहता है। मेरे पास कई और भी अपॉर्च्युनिटीज थीं लेकिन उनमें से कुछ भी 'अ सूटेबल ब्वॉय' जितना रिफाइन्ड नहीं था।'
sonil.dedhia@mid-day.com

Posted By: Molly Seth