कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर प्रदेश के आगरा का ताजमहल व अन्य एएसआई स्मारकों को आगामी 6 जुलाई से खोला जा सकता है। इस दाैरान सभी पर्यटन स्थलों को और पर्यटकों को कोरोना वायरस को रोकने की गाइडलाइन का पालन जरूर करना होगा।


आगरा (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है। टूरिज्म इंडस्ट्री ने 6 जुलाई से ताजमहल और अन्य एएसआई संरक्षित स्मारकों को फिर से खोलने के केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के फैसले का स्वागत किया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह ने गुरुवार को ट्वीट किया कि एएसआई स्मारकों को आवश्यक सावधानी और पूर्ण सुरक्षा उपायों के साथ खोला जा सकता है। वहीं इस फैसले के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दीं। हालांकि कुछ लोग इस फैसले से डाउट में हैं कि कहीं यह फैसला जल्दबाजी में तो नहीं है। कोरोना वायरस से आगरा काफी प्रभावित हुआ है। इसके अलावा एक सोशल एक्टिविस्ट श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि रेलगाड़ियां नहीं चल रही हैं और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू नहीं हुई हैं, तो पर्यटक आगरा में कहां से और कैसे आएंगे।
कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करना होगा


हालांकि एएसआई अधिकारियों ने स्पष्ट किया है इस दाैरान सभी पर्यटन स्थलों को और पर्यटकों को कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन जरूर करना होगा। पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो करनी हाेगी। स्मारकों को भी टाइम-टाइम पर सेनेटाइज किया जाएगा। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। स्मारकों को देखने वाले पर्यटकों की भी संख्या निर्धारित की जाएगी। अधिकारिकयों का कहना है कि पर्यटन को गति देने के लिए यह फैसला लिया गया है जो कोरोना वायरस के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। अभी सभी बड़े होटल रखरखाव और मरम्मत कार्य कर रहेपर्यटक सीजन आम तौर पर सितंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है। अभी सभी बड़े होटल रखरखाव और मरम्मत कार्य कर रहे हैं। संपत्तियों को स्वच्छता और स्वच्छता मानकों को अंतरराष्ट्रीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उन्नत किया गया है। अभी हाल ही में आगरा पर्यटन उद्योग के कप्तान अखिलेश दुबे ने मांग की थी कि स्मारकों को खोला जाए क्योंकि चार महीने के बंद होने के कारण लोग आर्थिक तंगी झेल रहे थे। जिन नियमों के साथ हवाई अड्डे, मॉल, होटल फिर से खोले जा रहे हैं उन्हीं के साथ स्मारक भी खुलने चाहिए।

Posted By: Shweta Mishra