आगरा। सिटी की एयर में टॉक्सिक गैसेस और पर्टिकुलेट मैटर इतना बढ़ गया है कि आगरा की एयर वैरी पुअर हो गई है। शुक्रवार को भी सिटी का एक्यूआई लेवल 300 पार ही रहा। जो सीपीसीबी के मानकों के हिसाब से वैरी पुअर है। यानि हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक। इस स्थिति में दिनभर लोग खांसते रहे। किसी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो किसी की आंखों में जलन होने लगी। हॉस्पिटल्स में भी पेशेन्ट्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ। अरूण जैन ने बताया कि ऐसे में बच्चों को निमोनियां की शिकायत हो रही है। बच्चे सेंसिटिव होते हैं। ये हवा बच्चों के अनुकुल नहीं है। इस कंडीशन में उन्हें घर से बाहर नहीं जाना चाहिए।

दिनभर एक्यूआई

6बजे 294

8बजे 295

10 बजे 297

12 बजे 300

14 बजे 303

16 बजे 299

18 बजे 295

20 बजे 290

Posted By: Inextlive