ALLAHABAD: अक्सर देखा जाता है कि लोग पौधे लगाते तो जरूर हैं लेकिन उसकी प्रॉपर देखभाल नहीं करते। इससे पौधे लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर पाते और मुरझा जाते हैं। ऐसे में पौधे लगाना ही हमारा मकसद नहीं होना चाहिए। जिस प्रकार हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं, वैसे ही पौधों का भी ख्याल रखना चाहिए। यह कहना है प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ सैमुअल पाल एन का। उन्होंने मंगलवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ट्री ब्रेक कैंपेन के अंतर्गत विकास भवन कैंपस में पौधरोपण किया। पौधा लगाने के बाद उसकी देखभाल खुद करने की जिम्मेदारी भी ली। उन्होंने कहा कि कैंपस में लगे दूसरे पौधों की भी देखरेख की जाएगी। इस मौके पर मौजूद विकास भवन के स्टाफ ने भी पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी का वादा किया।

'पौध रोपण हर व्यक्ति की है जिम्मेदारी'

पिछले एक साल में वन विभाग ने 11 लाख पौधे लगवाए हैं। इनमें से 40 फीसदी पौधे सर्वाइव किए। बाकी के 60 प्रतिशत देखभाल के अभाव में खराब हो गए। यह कहना है जिला वन अधिकारी मनोज खरे का। उन्होंने स्वयं बीते एक साल में सौ पौधे लगाए हैं। मंगलवार को उन्होंने मिंटो पार्क स्थित कार्यालय कैंपस में अशोक के पौधा का रोपण किया। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उन्हें लेनी चाहिए। 'दैनिक जागरण आई नेक्स्ट' की ट्री ब्रेक कैंपेन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि समाज की अग्रिम पंक्ति के लोग जब पौधरोपण की जिम्मेदारी संभालेंगे तो आम जनता भी इसे फालो करेगी। उन्होंने पौधे का नाम विकास रखा है। कहा कि विकास नाम इसलिए रखा गया है कि यह खुद विकसित होने के बाद दूसरों को पर्यावरण के विकास का मैसेज दे सके।

Posted By: Inextlive