- एक्सईएन को मिली बड़े कंज्यूमर्स की जांच की जिम्मेदारी

GORAKHPUR : महानगर विद्युत वितरण निगम इन दिनों बिजली चोरी रोकने और न्यू कनेक्शन देने के लिए कैंपेन चला रहा है। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा कंज्यूमर्स को वैध बनाया जा सके, इसका तरीका पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने निकाला है। उन्होंने वर्तमान कंज्यूमर्स को जीरो बैलेंस पर न्यू कनेक्शन देने के आदेश दिए हैं। इससे उन फैमिलीज को फायदा होगा, जिनमें बंटवारा हो चुका है और एक ही कनेक्शन है। हालांकि इसके लिए कंज्यूमर पर किसी तरह का बकाया नहीं होना चाहिए।

ख्भ् किलोवाट के कनेक्शन अब एक्सईएन की जिम्मे

सिटी में ख्भ् किलोवाट के कंज्यूमर्स की जांच अब एक्सईएन के जिम्मे होगी। बनारस में चीफ इंजीनियर्स की मीटिंग में एमडी ने ये ऑर्डर दिया है। जो कंज्यूमर्स ख्भ् किलोवाट का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं, उनकी एप्लीकेशन भी चीफ इंजीनियर ही अप्रूव करेंगे। साथ ही एक्सईएन की मौजूदगी में ऐसे कनेक्शंस की मीटर रीडिंग ली जाएगी। रीडिंग के अलावा इन मीटर्स?की जांच का जिम्मा भी एक्सईएन के पास ही होगा।

बैठक में एमडी ने ये आदेश दिया है। इसका पालन किया जाएगा। इससे कंज्यूमर्स की संख्या और कॉर्पोरेशन का राजस्व बढ़ेगा।

एसपी पांडेय, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन

Posted By: Inextlive