अब ये कितना सच है और आप इस पर कितना विश्‍वास करते हैं ये आप पर र्निभर है पर एक रिसर्च में बताया गया है कि शारीरिक संबंधों से पहले एस्‍पिन लेने वाली महिलाओं के बेटे को जन्‍म देने की संभावनायें बढ़ जाती हैं। सामान्‍य रूप से एस्‍प्रिन एक दर्द निवारक औषधि है लेकिन शोधकर्ताओं ने इसे बतौर प्लेसबो दवा महिलाओं पर प्रयोग करके देखा।

महिलाओं के एक ग्रुप पर किया शोध
करीब 1,228 महिलाओं पर किए गए एक शोध में सामने आया है कि यौन संबंधों से पहले एक गोली के प्रयोग से तीन में से एक महिला के बेटे को जन्म देने की संभावना होती है। इस रिसर्च में यह बात सामने आई है जब कोई भी महिला शारीरिक संबंध बनाने के पूर्व एस्प्रिन नाम की दर्द निवारक गोली का सेवन करती है तो इससे लड़का होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इस रिसर्च के बारे में जर्नल ऑफ क्लीनिकल इन्वेस्टिगेशन में भी बताया गया  है। हालाकि इस पर सवाल भी उठ रहे हैं।

गर्भपात की शिकार महिलाओं पर किया प्रयोग
एस्प्रिन के इस प्रभाव को जानने के लिए शोधकर्ताओं गर्भपात से गुजर चुकी 1,228 महिलाओं को संबंध बनाने के तुरंत पहले एस्प्रिन गोली खाने के लिए कहा। परिणाम हैरान करने वाले थे। इन महिलाओं ना सिर्फ स्वस्थ संतान को जन्म दिया बल्कि तकरीबन एक तिहाई महिआलों ने बेटे को ही जन्म दिया। इसके बावजूद कई विशेषज्ञों का कहना है कि ये कोई आधार नहीं है ऐसी बातों को जांचने का। ये महज इत्तेफाक भी हो सकता है। इस शोध को अमेरिका के इयूनिक कैनेडी शिवर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हैल्थ एंड हृयूमन डैवलेपमेंट द्वारा संपन्न किया गया था। एस्प्रिन कोई शक्तिवर्धक दवा ना हो कर सामान्य दर्द और बुखार की दवा है।

Health News inextlive from Health Desk

Posted By: Molly Seth