पाकिस्तान की आईएसआई के खिलाफ काबुल की सड़कों पर महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को डराने के लिए तालिबान लड़ाकों ने हवा में गोलियां दागीं। हालांकि इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

काबुल (राॅयटर्स)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को तालिबान लड़ाकों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को डराने के लिए हवा में फायरिंग की। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रतिरोध जिंदाबाद के नारे भी लगाए। प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों महिला तथा पुरुष पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

#Breaking
Happening few minutes ago.
Taliban arresting & taking the protestors to their custody.
Location: Qowaye Markaz #Kabul #Afghanistan pic.twitter.com/H9kPxlOFtd

— Aśvaka - آسواکا News Agency (@AsvakaNews) September 7, 2021


पंजशीर घाटी में एनआरएफ ने अभी नहीं मानी है अपनी हार
पंजशीर में नेशनल रजिस्टेंस फ्रंट (एनआरएफ) ने अभी हथियार नहीं डाले हैं तथा तालिबान की जीत का खंडन किया है। वहीं तालिबान का कहना है कि वे पंजशीर घाटी के लोगों से कोई भेदभाव नहीं करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि अफगानिस्तान में रह रहे तकरीबन 100 अमेरिकियों को चार्टर फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर बात कर रहे हैं।

A footage sent to #Asvakanews from Kabul today shows that the #Taliban are beating women protesters.#Afghanistan #Kabul pic.twitter.com/4wtBsLCTnL

— Aśvaka - آسواکا News Agency (@AsvakaNews) September 7, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh