तमिलिसाई सुंदरराजन तेलंगाना के नए राज्यपाल के रूप में रविवार से पद भार संभाल चुकी हैं। उन्होंने आज ही राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की है।


हैदराबाद (आईएएनएस)। तेलंगाना के नए राज्यपाल के रूप में तमिलिसाई सुंदरराजन ने रविवार को शपथ ली। तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में तमिलिसाई सुंदरराजन को पद की शपथ दिलाई। इस दाैरान तेंलगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव,  विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी, पुलिस महानिदेशक एम महेन्द्र रेड्डी, मुख्य सचिव एस  जोशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी समारोह में शामिल हुए।सुंदरराजन तेलंगाना की दूसरी राज्यपाल बनीं
तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी की नेता तमिलिसाई सुंदरराजन तेलंगाना की दूसरी राज्यपाल हैं। इसके पहले यहां पर ईएसएल नरसिम्हन राज्यपाल थे। नरसिम्हन करीब एक दशक से अविभाजित आंध्र प्रदेश के राज्यपाल व राज्य के बंटवारे के बाद भी दोनों राज्यों- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर काम कर रहे थे। हालांकि नरसिम्हन जुलाई में आंध्र प्रदेश के लिए पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति के बाद केवल तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में सेवारत थे।कलराज मिश्र राजस्थान तो आरिफ मोहम्मद खान बने केरल के गवर्नर, इन 5 राज्यों को मिले नए राज्यपालकैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी सुंदरराजन


वहीं आज रविवार को शाम 4 बजे राजभवन तमिलिसाई सुंदरराजन नए कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे क्योंकि चंद्रशेखर राव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने का फैसला किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री, उनके कैबिनेट सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने चेन्नई से आने पर तमिलिसाई सुंदरराजन का स्वागत किया। बता दें कि बीते रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तेलंगाना समेत पांच राज्यों के लिए नए राज्यपालों (गवर्नर) के नामों का ऐलान किया था।

Posted By: Shweta Mishra