तमिलनाडु बोर्ड के हायर सेकेंडरी स्‍कूल एग्‍जामिनेशन 2013 का रिजल्‍ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया. डायरेक्‍टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्‍जामिनेशन तमिलनाडु ने चेन्‍नई में नतीजों की घोषणा की.

पिछले साल के मुकाबले इस बार पास परसेंटेज अधिक रहा. 88.1 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम में सफलता हासिल की है. पिछली बार पास परसेंटेज 86.7 रहा था.

नामक्कल डिस्ट्रिक्ट के स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में छाए हुए हैं. स्टेट टॉपर समेत टॉप तीन में डिस्ट्रिक्ट के छह स्टूडेंट्स हैं. जयसूर्या एस विद्या विकास, अभिनेष एस व वी पट्टी ने 1189 मार्क्स के साथ टॉप किया है. सेकेंड पोजीशन पर नामक्कल के पलनीराज और होसुर के एस. अकल्या आर 1188 मार्क्स के साथ हैं. 

थर्ड पोजीशन पर नौ स्टूडेंट्स हैं. इनमें से चार नामक्कल के हैं. कलैवाणी ई, विष्णु वर्धन वी,  कनमणि एके और मनोथिनी यू. इनके अलावा राजेश्वरी एनजी, मेलुर, रवीना के, कृष्णगिरी, निवेदिता एएस, सेलायुर, पूजा एस कुमार, पोरूर और मुत्थुमनिकनंदन एस, आवडी ने भी 1187 मार्क्स हासिल किए हैं. 

अपना रिजलट देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Posted By: Garima Shukla