वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच सीरीज के मेकर्स अली अब्बास जफर ने माफी मांगी है। उनका कहना है कि वह किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद बढ़ता देख शो के निर्माता अली अब्बास जफर ने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं था। अली ने ट्विटर पर लिखा, 'हम वेब श्रृंखला 'तांडव' के लिए दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आज एक चर्चा के दौरान, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हमें गंभीर चिंताओं के साथ वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं पर प्राप्त बड़ी संख्या में शिकायतों और याचिकाओं के बारे में सूचित किया है। बयान में कहा गया है कि इसकी सामग्री के बारे में आशंका लोगों की भावनाओं को आहत कर रही है।"

Our sincere apologies . pic.twitter.com/Efr9s0kYnl

— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 18, 2021

मेकर्स ने बिना शर्त मांगी माफी
अली ने आगे बयान में कहा, 'वेब श्रृंखला 'तांडव' पूरी तरह से काल्पनिक है। कलाकारों का किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, जाति, धर्म या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। बयान में कहा गया है कि यदि किसी की धार्मिक मान्यताएं या किसी भी संस्था, राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति का अपमान हुआ है तो हम बिना शर्त माफी मांगते हैं।' बता दें इस सीरीज को लेकर कई आपत्तियां आ चुकी हैं। बीजेपी नेताओं ने मेकर्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो के इंडिया हेड तक को नोटिस भेजा है। वह इस सीरीज को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

शिव जी का किया गया अपमान
शिकायतों के अनुसार, एक दृश्य जिसमें मो जीशान अय्यूब एक कॉलेज प्ले का प्रदर्शन करते हुए हिंदू देवता शिव का अपमान करते हैं। जिसको लेकर हिंदुअों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत की है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पहले अमेजन प्राइम को नोटिस जारी किया था, जिसने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो को प्रसारित किया। बता दें इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, कृतिका कामरा, सारा जेन क्रास, गौहर खान, शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari