Tanhaji The Unsung Warrior Box Office Prediction: अजय देवगन और काजोल स्टारर तानाजी द अनसंग वॉरियर इस महीने की बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है। फिल्म के ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है। शुक्रवार को फिल्म के थियेटर में आने के बाद ही इसके आगे की दिशा तय होगी।

कानपुर। अजय देवगन और काजोल एक लंबे गैप के बाद तानाजी द अनसंग वॉरियर में एक साथ नजर आयेंगे। इस बात का फिल्म पर अच्छा असर पड़ने की उम्मीद है। फिल्म की कहानी 1670 की लड़ाई के इर्द गिर्द बुनी गई है। इस युद्ध में मराठों ने मुगलों से कोंधना किले को मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म से व्यूअर्स को फन और इंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलेगी।


बड़े कलाकारों का फायदा
Tanhaji The Unsung Warrior Box Office Prediction करते हुए बिजनेस टुडे ने फिल्म एनेलिस्ट के हवाले से दावा किया है कि तानाजी को रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है। इसकी एक बड़ी वजह फिल्म की स्टार कास्ट भी है क्योंकि इसमें अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर जैसे बेहतरीन नाम शामिल हैं। यह फिल्म 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।
मुश्किल है लड़ाई
वैसे ये सफर बहुत आसान नहीं होगा क्योंकि तानाजी को दीपिका पादुकोण की रियलस्टिक फिल्म छपाक से मुकाबला करना पड़ेगा। इसके अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज भी इसे टफ कंपटीशन देगी। हालांकि, फिल्म ट्रेड एकिसपर्टस का मानना है कि तनाजी और छपाक साथ साथ हो कर भी एक दूसरे के लिए चैलेंज नहीं हैं क्योंकि ये दोनों फिल्में एक अलग तरह के सेगमेंट के व्यूअर्स को अट्रैक्ट करती हैं। छपाक एक रियलिस्टिक सोशल ड्रामा फिल्म है, जो मल्टीप्लेक्स और अर्बन एरियाज में पसंद की जायेगी, जबकि तानाजी की मास अपील है और एक बड़े पैमाने पर व्यूअर्स को अपनी ओर खींचेगी।

Posted By: Molly Seth