तरकुलहा देवी स्थल पर भव्य मंदिर बनाया जाएगा। यहां अमर शहीद बंधू सिंह का भव्य स्मारक भी होगा। पीएम मोदी की वजह से भारत का सम्मान वैश्विक मंच पर बढ़ रहा है।


गोरखपुर (ब्यूरो)। आने वाले दो वर्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, यहां विकास के साथ बड़ी मात्रा में रोजगार पैदा होगा। यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही। वह रविवार को नवरात्रि के पहले दिन गोरखपुर स्थित तरकुलहा देवी मंदिर में 2.14 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का पर्यटन विकास व सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करने पहुंचे थे। सीएम योगी ने कहा कि हमारे मठ, मंदिर भारत के इतिहास में योगदान की स्मृति कराते हैं। तरकुलहा देवी स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही यहां अमर शहीद बंधू सिंह की भव्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी। उन्होंने शारदीय नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्रि का पर्व मातृशक्ति की आराधना और उनके संरक्षण की प्रेरणा देता है। भव्य कार्यक्रम की करें तैयारी
सीएम ने कहा कि आगामी वर्षों में मंदिर में पर्यटकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी, ताकि तरकुलहा देवी मंदिर प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो सके। 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद बंधू सिंह के बलिदान को याद करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान के फलस्वरूप ही हमें आजादी मिली हैं। सीएम ने कहा कि साल 2021-22 चौरीचौरा कांड का शताब्दी वर्ष है। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजनों होना चाहिए ताकि आगे आने वाली पीढ़ी इससे प्रेरणा ले सकें। सीएम ने जिला प्रशासन को अभी से इनकी तैयारी शुरू करने के लिए भी निर्देशित किया।अब 50 क्विंटल होगी पेराईसीएम योगी ने कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर किया जाएगा। इस साल पिपराइच चीनी मिल में पेराई शुरू कर दी जाएगी। पहले ढाई हजार क्विंटल प्रतिदिन पेराई की जाती थी, मगर अब 50 हजार क्विंटल पेराई होगी। साथ ही यहां से निकलने वाले एथेनॉल का इस्तेाल ऊर्जा के रूप में किया जा सकेगा। सीएम ने कहा कि 2021 में गोरखपुर एम्स को पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा, फर्टिलाइजर कारखाने की भी शरुआत की जाएगी। सीएम ने कहा आने वाले दो साल पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, यहां विकास के साथ बड़ी मात्रा में रोजगार भी पैदा होगा।पीएम की वजह से बढ़ा है देश का सम्मान


सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के गरीबों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। पीएम मोदी की वजह से पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ रहा है। सीएम ने कहा की अमेरिका में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी को 'फॉदर ऑफ नेशन' बताया था। सीएम ने कहा आज वैश्विक मंच पर भारत को सम्मान मिल रहा है और भारत विकास की बुलंदियों को छू रहा है।महराजगंज में 17.73 करोड़ की परियोजना का शिलान्यासमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदि शक्ति मां भगवती लेहड़ा देवी मंदिर के सुंदरीकरण व पर्यटन विकास की 17.73 करोड़ की लागत वाली 14 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश में जो काम नहीं हो पाए थे, उसे पीएम मोदी ने करके  दिखाया है। ऐतिहासिक व साहसिक निर्णय लेते हुए उन्होंने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर एक प्रधान, एक निशान और एक विधान की परिकल्पना को साकार किया है।कानून बनाकर तीन तलाक कुप्रथा खत्म

तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त कर उसे एक कानून का रूप देकर मुस्लिम महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने का काम पीएम ने किया है। अब सोशल मीडिया, मोबाइल फोन या पत्र के जरिए तलाक देकर कोई भी व्यक्ति महिलाओं का उत्पीडऩ नहीं कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं पर हर नगारिक का आधिकार है। शासन का पैसा जिस कार्य के लिए आया है उसी में लगे उसका बंदबांट न होने पाए यह जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनमानस की भी है। जिस दिन यह होना शुरू हो जाएगा, उस दिन विकास की योजनाओं में बंदरबांट नहीं हो पाएगी।gorakhpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive